भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में रोमांच और थ्रिलर ना हो ऐसा हो ही नही सकता। आज एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराकर लीग स्टेज में मिली पांच विकेट की हार का बदला ले लिया।
इस रोमांचक मुकाबले ने फैंस के दिलो की धड़कन रोक दी। फैंस अंतिम समय तक दांतो तले उंगली दबाकर बैठे रहे। यह मैच एक स्थिति में भारत की तरफ आता हुआ नजर आ रहा था लेकीन उस समय युवा खिलाड़ी अर्शदीप के हाथो से हुई एक गलती ने पूरे मैच का रुख पलट दिया।
हार्दिक पांड्या ने इनफॉर्म रिजवान को आउट किया ही था। अगले ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने आसिफ अली को अपने जाल में फंसाकर आउट करना चाहा लेकिन अर्शदीप से एक आसान सा कैच छूट गया। बस इसी पल से मैच भारत के हाथो से फिसलने लगा। आसिफ अली ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए।
Rohit expression= whole india expression 😢😢
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 4, 2022
#INDvsPAK #RohitSharma #Arshdeep pic.twitter.com/WJ43N5w2py
अर्शदीप के इस कैच ड्रॉप से सोशल मीडिया पर बहुत से फैंस नाराज हुए। लेकिन साथ में बहुत से फैंस का यह भी मानना है की अर्शदीप प्रेसर के कारण यह कैच नही पकड़ पाए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अंतिम ओवर तक हार नही मानी और टीम को जीत की तरफ लेजाते दिखे। हालांकि वह सफल नहीं हो पाए लेकिन फैंस ने उनके हौसले की तारीफ की।
इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान जिन्होंने 51 गेंदों में 71 रनों की एक मैच विनिंग पारी खेली। ऐसे में अब भारत को अगले दोनो मुकाबले जीतने होंगे और फैंस को यह आस है की भारत और पाकिस्तान एक बार फिर फाइनल में भीड़ सकते है।
अर्शदीप को टीम का सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कैच ड्रॉप किया लेकिन अंत में मैच अपनी ओर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टीम के साथी उनके साथ हैं.
— Ketan | کیتن (@Badka_Bokrait) September 4, 2022
खेल को समझने वाले समझते हैं.
ट्विटर या सोशल मीडिया पर जो उन्हें कोस रहे हैं, गधे हैं. pic.twitter.com/yzIxyTZpXc
कोई बात नहीं अर्शदीप😊✌🏼#INDvsPAK
— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) September 4, 2022
वक्त बदलता है , फिर बदलेगा
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) September 4, 2022
कल हमारा था आज इनका है
कल फिर से हमारा होगा !
इंतजार रहेगा …..#INDvsPAK2022 #अर्शदीप #arshdeep #AsiaCupT20 https://t.co/Z5cswVMwTC
That Moment…और यहां हम मैच हार गए…
— Sandeep Kumar (@sandeepkumarsun) September 4, 2022
(बस ध्यान रखें कि अर्शदीप ने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया. उन्हें अपनी पोस्ट में विलेन न बनाएं.) #INDvsPAK Arshdeep Singh pic.twitter.com/BiWdtJtOQT