अक्टूबर में टी20 विश्व कप का आगाज़ होने जा रहा है और विश्व भर के क्रिकेटर्स इसके लिए तैयारियों में जुटे पड़े हैं। जहाँ लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खुद को इस आने वाले विश्व कप के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रखने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा कर सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं।
- तमीम इक़बाल
बांग्लादेश के इस पूर्व खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप के शुरू होने से 4 महीने पहले ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। पिछले साल इन्होंने जूनियर खिलाड़ियों को मौका देने के लिए एक ब्रेक लिया था लेकिन इस साल इन्होंने हमेशा के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
2. मुशफिकुर रहीम
एक और बांग्लादेशी खिलाड़ी जिसने टी20 विश्व कप से ठीक 1 महीने पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहने का मन बना लिया वो हैं मुशफिकुर रहीम। इसके सन्यास के पीछे की असली वजह बांग्लादेश का एशिया कप से जल्दी बाहर हो जाना है।
3. किरॉन पोलार्ड
पिछले टी20 विश्वकप में वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल के दौरान ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को टाटा बाय-बाय कह दिया है। अब पोलार्ड बस अलग-अलग टी20 लीग में सक्रीय दिखेंगे।
4.इयोन मोर्गन
कुछ वक़्त पहले ही इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम का मन बनाया और सन्यास की घोषणा कर दी। पिछले टी20 विश्व कप में इनके नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
5. मोहम्मद हफ़ीज
पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने इस वर्ष के शुरुआत में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने आप को हमेशा के लिए दूर कर लिया। पाकिस्तान की टीम अब तक इनका कोई विकल्प नही ढूंढ पायी है।