विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को पीछले आईपीएल सीजन में काटी निराशा हाथ लगी थी। चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। चेन्नई की टीम में सही बैलेंस नहीं बन पाया और इसके कारण टीम का खराब प्रदर्शन रहा।
वही चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल के फैंस को पीछले सीजन एक और चीज की कमी खली और वह है मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का आईपीएल में ना होना। मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा उन्हें नहीं खरीदा गया था। लेकिन अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की रैना अगले सीजन से आईपीएल में वापसी जरूर करेंगे।
हाल ही में सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके मैदान पर अभ्यास करते हुए का एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो की खास बात यह है की सुरेश रैना इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस जर्सी पहन कर ही अभ्यास कर रहे थे।
इससे पहले भी रैना ने अभ्यास के कुछ वीडियो अपलोड किए थे जिसमे भी वह सीएसके की जर्सी में ही थे। ऐसे में रैना के सीएसके के लिए स्नेह को देख फैंस को काफी खुशी हुई। साथ ही फैंस ने यह भी कहा की अगले ऑक्शन में चेन्नई की टीम रैना को एक बार फिर अपनी स्क्वॉड में शामिल करेगी।
ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या मिस्टर आईपीएल एक बार फिर आईपीएल के मैदान पर कदम रखते हुए अपना जादू बिखेरेंगे और अगर हां तो वह भी किस टीम के लिए ।
Growing each day in my happy place 🏏❤️ pic.twitter.com/wJqOu1qWq8
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 5, 2022
Can't Wait to see you in IPL Favourite ❤️
— Nilesh Gaikwad (@nilugaikwad23) September 5, 2022
IPL is no fun without Mr. IPL💯
तो क्या @ImRaina sir अब समझ जाएं क्या की आप की entry होने वाली है @ChennaiIPL में 🤔
— Vikas Verma (@Shailu543) September 5, 2022
All @CSKFansOfficial @ChennaiIPL fans are waiting for u chinna thala sir in @IPL specially my fvrt team csk..🤗❣️ https://t.co/oIEG0bBGAx
@ImRaina भैया चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेस में आपको खेलता देख दिल को खुशी हो रही है बाबा महाकाल से मेरी प्रार्थना है की आप वापस 2023 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ोगे और @msdhoni भैया का वापस साथ दोगे i love thala and chilla thala #ChennaiSuperKings https://t.co/wF49qeQPBa
— 🇮🇳 भारत मराठा भाजपा 🇮🇳🚩क्षत्रिय 🚩 (@buchade_bharat) September 5, 2022
