भारत और पाकिस्तान का सामना रविवार को सुपर 4 के मुकाबले में हुआ था। ये एशिया कप में दोनों टीमें दुबारा से भीड़ रही रही जहाँ पहले मैच में भारत ने एक काफी ही रोमांचक मुकाबले में उनके आर्च राइवल पाकिस्तान को 5 विकटो से दुल चटाई थी।
हालांकि काल पाकिस्तान ने बदला ले लिया और भारत को इस मुकाबले में हरा कर सुपर 4 की जीत के साथ शुरुआत करी। कल बाबर आज़म ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था लेकिन शुरुआत में उनका निर्णय गलत साबित होता दिख रहा था जब रोहित और राहुल ने तबरतोड़ अर्धशतकीय साझेदारी कर ली थी।
इसके बाद पाकिस्तान के।गेंदबाज़ों ने वापसी की और बीच मे कुछ विकेट चटकाए जिसके बाद भारत की पारी लड़खाई थी। हालांकि फिर कोहली ने पारी को संभाला था और उसकी मदद से टीम 181 के3 स्कोर तक पहुँच गयी थी। चेज़ करने उतरी पाकिस्तान के लिए भी शुरुआत अच्छी नही रही थी और उन्होंने अपने कप्तान को जल्दी खोए दिया था।
उज़के बाद रिज़वान और फखर ने अच्छी साझेदारी की मैच को पाकिस्तान के तरफ मोड़ दिया था। टीम इंडियन वापसी करने की कोशिश की थी और अंतिम ओवरो में जाकर टीम को टीम इंडिया को अवसर मिले थे। भारतीय टीम ने कुछ मौके लपके भी थे लेकिन अर्शदीप ने एक काफी आसान कैच छोड़ दिया था जोकि एक काफी अहम पल था।
उनके कैच छोड़ने के बाद 19वे ओवर में आसिफ अली ने ही 2 बाउंडरी मारी और भुवनेश्वर कुमार के 19वे ओवर में कुल 19 रन लगे जिसने मैच को भारत के हाथों से खीच लिया। इसी कारण अंतिम ओवर में मात्र 7 रन ही बचे थे। 20वा ओवर अर्शदीप सिंह ने ही डाला था और उन्होंने पूरी कोशिश करी थी लेकिन 5वे बॉल पर टीम मैच हार गई।
उन्होंने अंतिम ओवर कमाल का डाला था लेकिन उनके कैच ड्रॉप ने उनको इस मैच का विलेन बना दिया है और मैच के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है और जिसको लेकर उनकी मम्मी ने भी अभी एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अंतिम ओवर में 12-13 बचे होते तो उनका बेटा जरूर बचा लेता और हम जरूर मैच जीत जाते।