क्रिकेट खबर

केविन पीटरसन ने लीजेंड लीग क्रिकेट मे की रनो की बारिश; लगाई लगातर 9 बाउंड्रियां; वापस आईपीएल खेलने पर कही ये बात

केविन पीटरसन ने लीजेंड क्रिकेट लीग मे की रनो की बारिश; लगाई लगातर 9 बाउंड्रियां; फेन द्वारा वापस आईपीएल खेलने पर कही ये बात

ओमान मे चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट के 5 वे मैच मे वर्ल्ड जायंटस और ऐशिया लायन की टीमें आपस मे भिड़ी। इस मैच मे केविन पीटरसन ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया।

ऐशिया लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन बना पाये। कप्तान असगर अफगान ने 41 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंटस की टीम मे ओपनिंग करने आये केविन पीटरसन इस मैच मे आक्रमक होकर खेल रहे थे। मैच के 6th ओवर मे पिटरसन ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ सनातन जयसुर्या के खिलाफ सभी 6 गेंदो पर बाउंड्रि लगाते हुए 30 रन बना डाले। उन्होने इस ओवर मे 4-6-4-4-6-6 लगाये।

पीटरसन इसके बाद भी नही रुके और अगले ओवर मे दिल्हारा फर्नांडो के खिलाफ तीन और बाउंड्रि लगा डाली। इस प्रकार आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए उन्होने सिर्फ 38 गेंदो मे 9 चौके और 7 छक्को की मदद से 86 रन बना डाले। इस पारी की मदद से उनकी टीम ने 13 ओवर मे ही लक्ष्य का पीछा कर के यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।

इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर केविन की इस पारी की चर्चा चालू हो गयी। केविन ने खुद अपनी इस पारी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया। इस ट्वीट पर भारत के एक डोमेसटीक क्रिकेट के खिलाडी श्रीवत्स गोस्वामी ने केविन पीटरसन को आईपीएल मे फिर से खेलने के लिया कहा।

इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए केविन ने मजाकिया रूप मे कहा की “अगर मैने ऐसा किया तो शायद मै एक महंगा खिलाडी के रूप मे सामने आऊंगा (ऑक्सन मे)। शायद ऐसा भी हो की मे आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी बन जाऊँ, जो की आज के खिलाड़ीयो को शर्मिंदा कर देगी।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top