ज़िम्बाब्वे की टीम समय के साथ अपने आप को सुधार नही पाई और जो टीम क्रिकेट की शुरुआत के काफी ताकतबर हुआ करती रही वो अब काफी कमजोर टीमो में आने लगी है। उनकी तुलना अब आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमो से होती है। वो लोग अफगानिस्तान की टीम की तरह खुद को विकसित नही कर पाए।
अब अगर हम देखे तो अफगानिस्तान की टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उनके खिलाड़ी भी कई लीगो में जाकर खेलते है। इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में भी कई सारे अफगानी खिलाड़ी दिखते है लेकिन हमने बहुत कम ही ज़िम्बाब्वे के खिलाड़यों को आईपीएल में कभी देखा भी है।
हालांकि पहले के समय मे।कुछ ज़िम्बाब्वे के।खिलाड़ी आईपीएल के हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने आईपीएल में कुछ मुकाबले खेले है। इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे कौन से ऐसे तीन खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में।हिस्सा लिया है।
- ब्रेंडन टेलर
ब्रेंडन टेलर ज़िम्बाब्वे के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे जो ज़िम्बाब्वे की टीम के जान हुआ करते थे। वो 2014 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन एक खबर के अनुसार उन्होंने कभी भी एसआरएच की स्क्वाड को जॉइन ही नही किया क्यूंकि टीम को उनकी जरूत ही नही पड़ी थी। - तातेंदा ताएबु
ये ज़िम्बाब्वे की टीम से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे और ये शुरुआत के कुछ सीजन में लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन उन्होंने मात्र 3 मुकाबले खेले है और उन तीन मुकाबलो में।उनके बल्ले से मात्र 31 रन ही निकले है।
- रे प्राइस
बहुत कम लोगो को ही इसी जानकारी होगी कि प्राइस चैंपियन टीम मुम्बई इंडियंस के 2011 में हिस्सा थे और उस साल उन्होंने मुम्बई के तरफ से एक मैच भी खेला था जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था। हालांकि उस मैच में वो एक भी विकेट नही ले।पाए थे और उसके बाद अगले सीजन उन्हें टीम से भी रिलीज़ कर दिया गया था।
