सैंडपेपर घटना के बाद एरोन फिंच ही काफी दिनों से ऑस्ट्रेलिया नकी वाइट बॉल टीम का नेतृत्व करते हुए आ रहे है और उनके कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है और पिछले साल टी20 विश्वकप भी जीता जी जो इस साल वो घर पर डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।
हालांकि पिछले कुछ मुकाबलो से पहले एरोन फिंच काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे है और और इसी कारण उन्होंने आज ओडीआई क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वो अभी टी20 में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा ओडीआई उनका आखरी ओडीआई मुकाबला होगा। या आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन ऐसे तीन खिलाड़ी हो सकते है जो उनकी जगह बन सकते है टीम के कप्तान।
- पैट कम्मिन्स
पैट कम्मिन्स अभी टेस्ट टीम के कप्तान है और ज्यादा चांस है कि उन्हें ही ओडीआई टीम की कमान थमाई जाएगी अगर टीम 2023 के विश्वकप को ध्यान में रखते है तो वो एक काफी अच्छे विकल्प है लेकिन टीम मैनेजमेंट शायद उनके वर्कलोड को भी देखे और इसी कारण शायद किसी और को भी मौका मिल सकता है।
- स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ भी एरोन फिंच के अच्छे विकल्प साबित हो सकते है और उन्होंने पहले भी टीम की कप्तानी की हुई है तो उनके पास काफी अनुभव है। हालांकि उनकी जगह टी20 टीम में पक्की नही है लेकिन ओडीआई टीम में उनका अहम रोल है और वो एक कप्तान के तौर पर टीम का काफी अच्छा नेतृत्व कर सकते है।
- ग्लेन मैक्सवेल
अगर 2023 के विश्वकप को ध्यान में रखा जाए तो ग्लेन मैक्सवेल भी काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है और वो वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है जहाँ खेलने का उनको अनुभव भी है और इसी के साथ उनकी स्पिन गेंदबाजी भी काफी कारगर साबित होगी। उनके पास बीबीएल में कप्तानी करने का अनुभव है और पिछले कुछ सीजन से वो मेलबॉर्न स्टार्स मि कप्तानी करते हुए आ रहे है।
