क्रिकेट में ऐसा अक्सर देखा जाता है कि कोई बल्लेबाज भी गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाने आ जाता है, ऐसा ज्यादातर तभी होता है जब मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता। ठीक उसी प्रकार जैसे कुछ दिनों पहले दिनेश कार्तिक अफगानिस्तान के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए देखे गए थे क्योंकि यह मैच बस एक फॉर्मेलिटी थी।
इन खिलाड़ियों के बारे में फैन्स को पता चल ही जाता है क्योंकि आजकल मैच पर नजर हर कोई जमाए रखता है। लेकिन आज हम कुछ ऐसे अलग खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी कर तो चुके हैं लेकिन 100 में से 99 फैन इस बात से अंजान हैं
1. ऋषभ पन्त
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जा रहे एक प्रैक्टिस मैच में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी। मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 9 रन खर्च किए थे और 1 विकेट चटकाए थे।
2. गौतम गंभीर
सन 2006 में फरीदाबाद में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड मैच में इन्होंने 1 ओवर दाएं हाथ से गेंदबाजी की थी। इस ओवर में इन्होंने 13 रन खर्च किये और 1 भी विकेट लेने में असफल रहे।
3. अभिनव मुकुंद
इस सलामी बल्लेबाज का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा तो नहीं चला पर 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में इन्हें गेंदबाजी करने का मौका प्राप्त हुआ था। 2 ओवर में इन्होंने 14 रन खर्च किए थे।
4. करुण नायर
इंग्लैंड के विरुद्ध जिस टेस्ट मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था उसी मैच में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी। इन्होंने अपने 1 ओवर की गेंदबाजी में 4 रन दिए थे बिना विकेट लिए।
5. चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में एक दफा चेतेश्वर पुजारा ने भी 6 गेंदे फेंकी थी। यह मैच 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला गया था और चेतेश्वर पुजारा ने एक ओवर में बिना विकेट लिए 2 रन लुटाए।