एशिया कप 2022 में भारतीय टीम भल्ले ही अपने प्रदर्शन के कारण फाइनल तक नहीं पहुंच पाई लेकिन यह एशिया कप खत्म होते होते भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बड़ी अच्छी खबर लेकर आ गया है। वह है विराट कोहली की फॉर्म। विराट कोहली ने एशिया कप में भारतीय टीम के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा।
इस शतक के साथ उन्होंने बता दिया है की उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है और वह अपनी फॉर्म में वापस आ गए है। विराट कोहली के इस शतक से भारतीय फैंस के अलावा विश्वभर में उनके चाहने वालो की भी खुशी ठिकाना नहीं रहा। भारत के अलावा पाकिस्तानी फैंस भी विराट कोहली के इस शतक से काफी खुश हुए।
वही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने एक पाकिस्तानी फैन की इच्छा पूरी करके उसका दिन बना दिया। इस फैन को विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ़ करके दिया। उस फैन ने इसके बाद एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
इस फैन ने कहा की “जी मेरे हाथ में जो बैट है वो विराट कोहली भैया ने मुझे उपहार के तौर पर साइन करके दिया है। मैं बहुत लकी हूं की आज उन्होंने शतक मारा और आज उन्होंने मुझे यह गिफ्ट दिया। मैने उन्हे बस एक स्पेशल रिक्वेस्ट की थी और उन्होंने मेरी रिक्वेस्ट मान ली।”
इसके बाद जब उनसे पूछा गया की क्या वह इस बल्ले को बेचेंगे या नही तो उसकी शानदार प्रतिक्रिया रही। उसने कहा की “अभी एक व्यक्ति मुझे इसके 4000–5000 दिरहम (लगभग 1 लाख रुपए) देने को तैयार था। लेकिन मैं इसे बेचना नही चाहता। अगर कोई मुझे 5 लाख दिरहम (लगभग 1 करोड़ रूपए) भी दे तो भी मैं इसे नही बेचूंगा।”