विश्व में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो एक से ज्यादा देशों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। किसी ने एक से ज्यादा देशों की ओर से टेस्ट मैच खेला तो किसी ने एक से ज्यादा देशों की ओर से एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट खेला। आजकल ये चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।
खिलाड़ी बेहतर मौकों के लिए ऐसा करते हैं और हाल ही में युवा खिलाड़ी टिम डेविड ने भी ऐसा किया है। आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट अलग देश की ओर से खेला जबकि टी20 क्रिकेट उन्होंने किसी और देश की ओर से खेला।
1.रयान कैम्पबेल
ऑस्ट्रेलिया में जन्में इस खिलाड़ी ने 2002 में अपने देश के लिए 2 एकदिवसीय मैच खेला था। इसके 14 साल बाद 2016 में यह हांगकांग की ओर से टी20 विश्व कप में भाग लेते नजर आए और 3 टी20 मैच इस टूर्नामेंट में खेले।
2.ग्रेगोरी स्ट्राइडम
2006 में इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए 12 एकदिवसीय मैच खेले थे जिसके 13 साल बाद यह केमैन आइलैंड की टीम से जुड़े और अब तक इस टीम के टी20 प्लेईंग 11 के सदस्य हैं।
3.एंड्री बैरेंजेर
इनकी कहानी बाक़ी खिलाड़ियों से भी ज्यादा अनोखी है। इनका जन्म श्रीलंका में हुआ पर ये यूएई के लिए 2015 के एकदिवसीय विश्व कप में भाग लेते नजर आए। जिसके बाद यह कतर चले गए और 2021 में वहां अपना टी20 डेब्यू किया।
4.कैंडेसी एटकिन्स
इस महिला क्रिकेटर का जन्म गुयाना में हुआ था। इन्होंने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम में शामिल होकर उनकी ओर से 1 टेस्ट मैच और 11 एकदिवसीय मैच खेले। 2019 में ये अमेरिका चली गईं और अब वहां की टीम की ओर से टी20 क्रिकेट खेलती हैं।
5.महविश खान
एक और महिला क्रिकेटर महविश खान इस लिस्ट में शामिल हैं। सन 1998 से 2001 तक इन्होंने पाकिस्तान की ओर से टेस्ट व एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। 2019 में ये कनाडा की टी20 टीम में शामिल हो गईं।
