अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धूल के किए 2022 का साल काफी कमाल का रहा है जहाँ उन्होंने कई सारे नए नए रिकॉर्ड कायम किए है। अंडर 19 विश्वकप के बाद उन्हें लगातर मौके भी मिल रहे है और वो उन मौकों का काफी अच्छे से इस्तेमाल कर रहे है।
अभी उन्होंने एक और नया कीर्तिमान हासिल किया है और कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दुलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू पर उन्होंने एक कमाल का शतक जड़ा है और 193 रनो की पारी खेली है। वो मात्र 7 रनो से अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में भी अपना डेब्यू किया था और दोनों पारियो में शतक लगाया था।
उन्होंने उसके बाद अपने तीसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक दोहरा शतक लगाया था और पूरे सीजन में मात्र 3 मैच खेल कर उनके नाम कुल 479 रन थे और उनके इसी कमाल के प्रदर्शन के कारण दुलीप ट्रॉफी की टीम में उनको जगह मिली। उन्होंने नार्थ जोन की तरफ से ओपनिंग करते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ ये पारी खेली।
इस शानदार शतकीय पारी के बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एक बड़े ही कमाल के लिस्ट में जॉइन कर लिया है। सचिन ने भी अपने रणजी टॉफी और दुलीप ट्रॉफी के डेब्यू पर शतक जड़ा था। उन्होंने तो ईरानी कप के डेब्यू में भी शतक जड़ा है और यश वहाँ पर भी तेंदुलकर को जॉइन कर सकते है। उन्ही के साथ पृथ्वी शॉ ने भी दुलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के डेब्यू में एक शतक जड़ा है।