पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के विराट कोहली की तुलना पिछले कुछ सालों से लगातार होती आयी है। कई क्रिकेट फैंस का यह मानना है कि कोहली और बाबर आजम एक ही स्तर के खिलाड़ी हैं जबकि कई फैन्स बाबर आजम को कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज बताते रहे हैं।
विशेष कर पाकिस्तान के फैंस इस बात पर ज्यादा संख्या में यकीन करते हैं। वहीं अगर आप भारतीय क्रिकेट फैंस से अगर यह सवाल करें तो उनमें से ज्यादातर कहेंगे कि विराट कोहली के साथ बाबर की तुलना की ही नहीं जा सकती क्योंकि विराट कोहली हर मामले में बाबर आजम से कई बेहतर हैं।
इस विषय पर दुनिया भर के क्रिकेट पंडितों ने भी अनेकों बयान दिए हैं और अपने अलग-अलग विचार बताए हैं। अब जाकर श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी इस विषय पर एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाबर और कोहली के बीच चुनाव पर जयसूर्या ने पहले तो यह कहा कि “ये दोनों ही कमाल के बल्लेबाज हैं और अपने-अपने देश के लिए कई मैच जीत चुके हैं”। लेकिन जब उन्हें इन दोनों में से अपना फेवरेट चुनने को कहा गया तो जयसूर्या ने विराट कोहली को चुना।
उन्होंने कोहली के बारे में आगे कहा कि “मुझे विराट कोहली पसंद हैं, वह सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि मेरे बेटे के भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं”। आपको बता दें कि सनथ जयसूर्या के अनुसार वर्तमान में कोहली से बड़ा बल्लेबाज विश्व में और कोई भी नहीं है।