ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच अभी काफी खराब दौर से गुज़र रहे है और उनके बल्ले से अभी तक बिलकुल भी रन नहीं निकल रहे है और यही नही वो बिल्कुल भी टच में नहीं है। ज़िम्बाब्वे जैसी हल्की टीम के खिलाफ भी उन्होंने रन नही बनाए है और टी20 विश्वकप नज़दीक होने के कारण उनके ऊपर सवाल उठ रहे है।
वो एक ताबरतोड़ बल्लेबाज़ है जो काफी लम्बे समय से ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को संभालते हुए आ रहे है और इसी के साथ पिछले कुछ सालो से टीम की कप्तानी भी करते हुए आ रहे है और वाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया जी टीम का अच्छा नेतृत्व किया है। उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार पिछले साल टी20 विश्वकप जीता था।
हालांकि उनके बल्ले से पिछले 8 मैचो में 31 रन निकले है आउट इसीलिए उन्होंने कल ही घोषणा कर थी थी कि ससज का ओडीआई उनके कैरियर के आखिरी ओडीआई मुकाबला है। सो जब बल्लेबाज़ी करने आए थे तब न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ हॉनर भी दिया था लेकिन आज भी वो सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे।
हालांकि उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से वाइटवाश कर दिया है। वो अभी भी टी20 में टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे और अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप में अपने टाइटल को अपने ही घर मे डिफेंड करते दिखेंगे। ये भी फैन को उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप उनका आखिरी ही हो।
उनके लिए ये लम्हा काफी ही भावुक है जो वो इतने लंबे कैरियर को आज अलविदा कहने जा रहे है और उन्होंने 2013 में ही अपना डेब्यू किया था। आज जब मैच खत्म हुआ तो उनके परिवार के लोग भी ग्राउंड में खड़े थे जिसकी तस्वीरे अभी इंटरनेट पर वायरल हो रही है और फैन भी अपने इस माहान कप्तान को बाय बोल रहे थे।