रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की बाक़ी टीमों से अनोखी है इस बात में कोई शक नहीं है। इस टीम ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में आज तक कभी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन फिर भी इस टीम का फैन बेस काफी बड़ा है।
इसकी ख़ास वजह है विराट कोहली, एबी डिविलियर्स इत्यादि जैसे कई दिग्गजों का इस टीम में शामिल होना। अब तो ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं और अपने दम पर टीम को मैच जिताने की क़ाबिलियत रखते हैं।
जबकि इस टीम में कभी कई खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हुए थे जिन्होंने एक सीजन इस टीम में भाग लिया और उसके बाद सिर्फ इस टीम से ही नहीं बल्कि आईपीएल से ही हमेशा के लिए गायब हो गए। हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।
1.राजेश बिश्नोई
राजस्थान के रहने वाले इस खिलाड़ी ने 2009 के आईपीएल सीजन में बैंगलोर की टीम को ज्वाईन किया था। पूरे सीजन में इन्होंने कुल 3 मैच खेले और मात्र 19 रन बनाए। जिसके बाद इन्हें ड्रॉप कर दिया गया और आईपीएल में ये फिर कभी नहीं दिखे।
2.रयान निनान
कर्नाटक और गोवा के यह पूर्व खिलाड़ी 2011 के आईपीएल में बैंगलोर की टीम में शामिल किए गए थे जहाँ इन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट चटकाए। उसके बाद यह खिलाड़ी आईपीएल में कभी नहीं देखे गए। अब यह ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और वहीं क्रिकेट भी खेलते हैं।
3.अबरार काज़ी
अबरार काज़ी ने भी 2011 में ही बैंगलोर की ओर से आईपीएल खेला था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन्होंने अपना पहला और आखिरी आईपीएल मैच खेला था जहाँ इन्होंने 2 ओवर में 21 रन खर्च किए थे।
4.अब्दुर रज्ज़ाक
बांग्लादेश के इस पूर्व स्पिनर ने भी अबरार काज़ी की ही तरह सिर्फ एक मैच ही अपने पूरे आईपीएल करियर में खेला था। यह मैच भी राजस्थान रॉयल्स के ही खिलाफ था जहाँ इन्होंने 2 ओवर में 29 रन लुटाए और कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे।
