Featured

4 ऐसे खिलाडी जिन्होंने खेला था 2007 का टी 20 विश्वकप और अब इस साल भी टी 20 विश्वकप में बिखेरेंगे अपना जादू

रोहित शर्मा

टी 20 विश्वकप 2022 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। 2007 से शुरू हुए इस टी 20 विश्वकप ने अपने हर संस्करण में फैंस का काफी मनोरंजन किया है। इस वर्ष का टी 20 विश्वकप भी काफी रोमांच और उत्साह के साथ ऑस्ट्रेलिया में आयोजन होने जा रहा है।

इस वर्ष का टी 20 विश्वकप का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस टी 20 विश्वकप का पहला खिताब भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में हरा कर जीता था । वही इस पहले टी 20 विश्वकप के बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जो अगले माह शुरू होने वाले टी 20 विश्वकप का हिस्सा रहेगें।

  1. दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जिन्होंने 2004 में भारत के द्वारा खेले गए प्रथम टी20 मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे थे 2007 टी 20 विश्वकप में भी टीम का हिस्सा थे। दिनेश कार्तिक ने एक लंबे समय तक क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद एक शानदार कमबैक किया है।

ऐसे में वह इस वर्ष के टी 20 विश्वकप में भी अपना जादू बिखरते हुए नजर आएंगे और फैंस भी उनके प्रदर्शन को देखने के लिए काफी उत्साहित है।

  1. रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जो 2007 टी 20 विश्वकप में भी थे और अब 2022 के टी 20 विश्वकप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वह उस समय टीम के एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे लेकिन वह अब एक ऑपनिंग बल्लेबाज और कप्तान की भूमिका के साथ मैदान पर उतरेंगे।

  1. शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के 2007 टी 20 विश्वकप में एक सामान्य ऑल राउंडर ने साल दर साल शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल में निखार किया है। इस वर्ष के टी 20 विश्वकप में वह सिर्फ ऑल राउंडर नही बल्कि टीम की कमान भी संभालेंगे। ऐसे में फैंस भी उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

  1. सीन विलियम्स

सीन विलियम्स इन खिलाड़ियों की सूची में एक और अन्य नाम है जो की टी 20 विश्वकप के प्रथम संस्करण 2007 और आगामी माह शुरु होने वाले 2022 टी 20 विश्वकप का भी हिस्सा रहेंगे। हालांकि इसके लिए उनकी टीम को टी 20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई करना होगा। जिम्बाब्वे को सुपर 12 में पहुंचने के लिए अपने ग्रुप में टॉप 2 में रहना होगा।

इसके अलावा भी 2 अन्य खिलाड़ियों के नाम इस सूची में जुड़ सकता है और वह है शोएब मलिक और महमदुल्लाह। अगर वह अपनी टीम की स्क्वॉड में शामिल होते है तो इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top