क्रिकेट खबर

आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुई बड़ी उथल पुथल, लंबी छलांग लगाकर कोहली पहुँचे इस स्थान पर वही रिज़वान अभी भी नंबर 1 पर बरकरार, जानिए पूरी लिस्ट

मोहम्मद रिज़वान

एशिया कप के समापन के बाद अब आईसीसी ने टी20 रैंकिंग के नए अपडेट जारी किए है जिसमे हमे कई सारे बदलाब देखने को मिले है और कई खिलाड़ियों की रैंकिंग ऊपर निचे हुई है जोकि एशिया कप में प्रदर्शन और बाकी जगह चल रहे टी20 मुकाबलो के आधार पर हुआ है।

मोहम्मद रिज़वान जो कुछ दिन पहले टी20 में नंबर एक बल्लेबाज़ बने थे जब उन्होंने खुद के टीम मेट बाबर आज़म को पीछा छोड़ा था वो अभी भी नंबर 1 बल्लेबाज़ बने हुए क्यूंकि एशिया कप में उनके नाम सबसे ज्यादा रन थे। वही उन्ही के साथी और पहले नंबर 1 बल्लेबाज़ बाबर आज़म खराब प्रदर्शन के कारण तीसरे नंबर पर फिसल गए और उनके जगह एडेन मार्कराम नंबर 2 पर आगए है।

विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट में फॉर्म में वापिस आगए है और उनकी कमाल की बल्लेबाजी के कारण उन्हें रैंकिंग में काफी उछाल मिला है और वो 14 रैंक ऊपर आकर अब 15वे स्थान पर बैठ गए है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ही अपने टी20 कैरियर के पहला शतक जड़ा था।

श्रीलंका के स्टार ऑल राउंडर वनिन्दू हसरंगा को भी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बदलोलत काफी अच्छा उछाल मिला है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट चटकाई थी जिसके कारण वो गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 6वे स्थान पर आगए है वही ऑल राउंडर की रैंकिंग की बात की जाए तो वो चौथे स्थान पर पहुँच चुके है।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ऑल राउंडर की टी20 रैंकिंग पर नंबर 1 पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि हसरंगा इन सब स ज्यादा पीछे नही है और जल्द ही वो आगे आकर नंबर 1 का स्थान फिर से पाना चाहेंगे।
भुवनेश्वर कुमार ने भी 4 स्थान की उछाल मारी है और गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 7वे स्थान पर पहुँच चुके है।

टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 रैंकिंग में ज्यादा बदलाब नही हुआ है और कुछ इंग्लैंड एवं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने पीछे से लंबी छलाँग लगाई है। वही ओडीआई रैंकिंग में भी कुछ खासा प्रभाव नही पड़ा है और स्टीव स्मिथ ने अपने तगड़े प्रदर्शन से 10वे स्थान पर पहुँच चुके है। वही मिचेल स्टार्क को तीन स्थान आगे जाने का मौका मिला है जिसके बाद वो अब ओडीआई रैंकिंग में 9वे स्थान पर है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top