कुछ दिनों पहले मंगलवार को यह खबर आयी थी कि महेला जयवर्धने और जहीर खान को अब प्रोमोशन मिल चुकी है और उन्हें नए पद प्रदान किए गए हैं। जहाँ जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ़ परफॉर्मेन्स बनाया गया तो वहीं जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ़ क्रिकेट डेवलपमेंट का पद मिला।
अब महेला जयवर्धने को प्रोमोशन देने के बाद परेशानी यह हो गई कि मुंबई इंडियंस के हेड कोच को पद खाली हो गया क्योंकि अब तक इस पर जयवर्धने ही विराजमान थे। इसलिए अब अगले आईपीएल सीजन से इस पद पर किसी नए काबिल कोच का बैठना जरुरी है।
मुम्बई इंडिंयन्स पिछले कुछ समय से इसी फ़िराक में है और अब शायद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में इसी टीम के कोच मार्क बाउचर को एमआई के हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस पर एक आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मार्क बाउचर ने यह संकेत भी दे दिए हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप के बाद वह साउथ अफ्रीका के कोच बने नहीं रहेंगे। इन सभी बातों से यह साफ़ जाहिर होता है कि वे भी अब एक नए रास्ते की तलाश में हैं।
एक खिलाड़ी के रूप में भी मार्क बाउचर काफी सफल रहे हैं। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। देखना होगा कि वह मुंबई इंडियंस का हेड कोच अगर बनते हैं तो उनके अंदर टीम अगले सीजन कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
