क्रिकेट के खेल में हर वर्ष कुछ ना कुछ नए परिवर्तन आते जा रहे है जो की इस खेल को और रोमांचक बनाते जा रहे है। क्रिकेट की संस्थाएं यह भरपूर प्रयास करती रहती की किस प्रकार फैंस इसका पूर्ण रूप में आनंद ले सके और उनका मनोरंजन होता रहे। सभी टीमें भी ऐसा प्रयास करती रहती की फैंस को उनकी टीम आकर्षक लगे।
इसके लिए एक चीज जो लगभग सभी टीमें करती है और वह है अपनी टीम की एक आकर्षक जर्सी। जर्सी एक टीम की पहचान होती है और हर वर्ष सभी टीमें बड़ी रोमांचक और शानदार जर्सियां ला रही है। वही आज हम आपको क्रिकेट टीम्स की कुछ 4 ऐसी ही रोमांचक जर्सियों के बारे में बताने जा रहे है जो शायद ही आपने पहले कभी देखी हो।
- भारत की तिरंगे वाली जर्सी
2012 के टी 20 विश्वकप से पहले नाईक कंपनी ने भारतीय टीम की तिरंगे वाली जर्सी लॉन्च की थी। यह जर्सी हल्के नीले रंग की थी और इस जर्सी के कंधे पर तिरंगे का पैटर्न था। लेकिन कुछ कारणों के कारण भारतीय टीम यह जर्सी पहन मैदान पर नही उतर पाई। एक्सपर्ट्स की माने तो भारत उस समय 2011 वर्ल्ड कप में जिस जर्सी को पहन इतिहास रचा वही रखना चाहती थी।
- श्रीलंका की सफेद जर्सी
श्रीलंका की क्रिकेट टीम अधिकतर गहरे नीले या बैंगनी रंग की जर्सी पहनती है जिसमे बहुत बार पीला पैटर्न रहता है। लेकिन टी 20 विश्वकप के पहले संस्करण 2007 में श्रीलंका की टीम सफेद रंग की एक अजीब सी जर्सी पहन मैदान पर उतरी थी। फैंस को श्रीलंका की टीम की यह जर्सी ज्यादा पसंद नही आई।
- दिल्ली डेयरडेविल्स की लैवेंडर जर्सी
दिल्ली डेयरडेविल्स जो की वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के नाम से आईपीएल का हिस्सा है की टीम ने आईपीएल 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक स्पेशल लैवेंडर रंग की जर्सी पहनी थी। यह जर्सी दिल्ली डेयरडेविल्स ने कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पहनी थी।
दिल्ली डेयरडेविल्स यह मुकाबला 9 विकेट से जीत गई थी।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ब्लू कीट जर्सी
आईपीएल की सबसे प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने इस महामारी के दौरान लोगो को सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी थी को श्रद्धांजलि देने के लिए पीपीई किट वाली एक खास जर्सी पहनी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पहनी इस जर्सी में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को केकेआर के हाथो एक बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
