भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने हाल ही में एक बड़ा फैसले लेते हुए संजू सैमसन के हाथ में कप्तानी सौंपी है। एशिया कप और टी 20 विश्वकप में टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने के कारण फैंस काफी नाराज़ थे और बीसीसीआई का काफी विरोध कर रहे थे। इसी बीच आई इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया हैं।
संजू सैमसन को बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड ‘ए‘ टीम के खिलाफ इंडिया ‘ए’ की टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने 22 सितंबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरिज के लिए स्क्वॉड की घोषणा की और संजू सैमसन को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया। इस सीरीज के तीनो मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे।
संजू सैमसन आईपीएल के बाद भारत के लिए खेलने का जब भी मौका मिल रहा था अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे थे लेकिन भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक जैसे विकल्प होने के कारण उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन अब उन्हें इंडिया ‘ए’ टीम की कप्तानी करने का अवसर मिला है।
संजू सैमसन के अलावा और भी बहुत हुनरमंद युवा खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिला है। राहुल त्रिपाठी, कुलदीप सैन, तिलक वर्मा, पृथ्वी शॉ, राज बावा, उमरान मलिक रजत पाटीदार जैसे बहुत से खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है। ऐसे में देखने लायक होगा की यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
भारतीय ‘ए’ टीम की स्क्वॉड कुछ इस प्रकार रहेगी –
पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।