साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। हालांकि अब वह हर प्रकार के क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं पर ऐसा एक भी दिन नहीं है जब क्रिकेट फैंस उन्हें मिस नहीं करते हों।
एबी डिविलियर्स के नाम ऐसे कई कीर्तिमान हैं जिन्हें तोड़ पाना वर्तमान के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती है। एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट डिविलियर्स के पसंदीदा प्रारूप थे।
आज हम इन्ही प्रारूपों में डिविलियर्स द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे जो शायद तब तक नहीं टूटने वाले हैं जब तक एबी डिविलियर्स का कोई दूसरा वर्जन सामने नहीं आ जाता।
1.एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150
एकदिवसीय क्रिकेट में एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज 50 रन, 100 रन और 150 रन का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 16 गेंदों में 50 रन पूरे किये थे, 31 गेंदों में 100 रन बनाए थे और मात्र 64 गेंदों में 150 रन जड़ डाले थे। किसी अन्य बल्लेबाज के लिए यह तीनों रिकॉर्ड तोड़ पाना असंभव सा लगता है।
2. गेंदबाज के अच्छे स्पेल को भी बिगाड़ देना
2015 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक मैच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। 8 ओवर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने 40 रन खर्च किये थे।
लेकिन अंतिम 2 ओवरों में डिविलियर्स की बदौलत उन्होंने 64 रन लुटा दिए। यह किसी भी गेंदबाज द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट के अंतिम 2 ओवरों में खर्च किये गए सबसे ज्यादा रन हैं।
3. टेस्ट में 0 पर आउट होने में ली सबसे ज्यादा पारियां
एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट के अलावा एबी डिविलियर्स के पास टेस्ट में भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। कोई गेंदबाज उन्हें टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती 78 पारियों में 0 पर आउट कर पाने में कामयाब नहीं रहा।
यह अपने आप में एक विशेष रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना मुश्किल होगा।
4. भारत में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाला विदेशी क्रिकेटर
जब भी भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम या वानखेड़े स्टेडियम जैसी जगहों पर हुआ है और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने मैदान में आये हैं उस वक्त उन्हें भारतीय फैन्स से इतना चीयर मिला है जितना शायद ही किसी विदेशी खिलाड़ी को मिला हो।
भारत के क्रिकेट फैंस के दिल में एबी डिविलियर्स के लिए असीम प्रेम है।
