क्रिकेट खबर

3 ऐसे खिलाड़ी है जो है लेजेंड लीग के सीजन 2 का हिस्सा मगर आ सकते है आईपीएल 2023 में खेलते हुए नज़र

क्रिस गेल

लेजेंड लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन चल रहा है जिसमे कई सारे अनुभवी और पुराने खिलाड़ी खेल रहे है जिसको देख कर फैन लोगो को काफी खुशी मिल रही है क्यूंकि वो अपने पुराने हीरो को देख पा रहे है। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने कैरियर में अपना गज़ब का नाम बनाया है और इसी कारण लोग इनके दीवाने है।

इस लीग में वही खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से या तो रिटायरमेंट ले ली है या काफी लंबे समय से वो क्रिकेट से दूर है। हालांकि इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौनसे ऐसे तीन खिलाड़ी है जो लेजेंड लीग सीजन 2 का हिस्सा है मगर वो आईपीएल 2023 में हिस्सा ले सकते है और खेलते हुए नज़र आ सकते है।

  1. क्रिस गेल

क्रिस गेल ने 2022 के आईपीएल से खुद अपना नाम वापिस ले लिया था मगर वो एक कमाल के टी20 बल्लेबाज़ है जिनके नाम टी20 में अनेको रिकॉर्ड है और उन्हें टी20 का बादशाह माना जाता है। हालांकि उन्होंने बोला है कि वो अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वो हाल फिलहाल में ज्यादा क्रिकेट नही खेल रहे है इसलिए शायद टीम उन में इतना दिलचस्पी नही दिखये लेकिन वो अभी भी एक तगड़े बल्लेबाज़ है और अभी भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते है। इसी के साथ वो टीम की ब्रैंड वैल्यू बढ़ाने में भी काम आ सकते है क्यूंकि उनका नाम काफी बड़ा है।

  1. कोरी एंडरसन

कोरी एंडरसन भी उन्ही खिलाड़ियों में से एक है जो लेजेंड लीग का हिस्सा तो है मगर अगले साल आईपीएल खेल सकते है। वो न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी है और अब यूनाइटेड स्टेट के तरफ से वो अपना आगे का कैरियर खेल रहे है। उनका आईपीएल के रिकॉर्ड इतना अच्छा नही है लेकिन वो एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और साथ मे बल्लेबाज़ी भी कर सकते है और इसी कारण आईपीएल की टीमे इनके पीछे शायद भाग सकती है।

  1. इमरान ताहिर

इमरान ताहिर एक काफी अनुभवी खिलाड़ी है जिनकी उम्र 40 के पार हो गयी है लेकिन उनके अंदर कभी भी जोश खत्म नही होता है। वो पिछले साल आईपीएल के हिस्सा नही थे और काफी समय से उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नही खेली है मगर टीम उन्हें एक अच्छे स्पिन गेंदबाज के विकल्प में जरूर देख सकती है और उनका रिकॉर्ड आईपीएल में काफी अच्छा भी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top