Featured

8 ऐसे ‘इंजीनियर’ जो आगे चलकर बने “दिग्गज क्रिकेटर”

अनिल कुंबले

इंजीनियरों का बोलबाला लगभग हर क्षेत्र में होता है। चाहे एक्टिंग हो या क्रिकेट, सिविल सेवा परीक्षा हो या बिजनेस हो। इन्होंने जिस क्षेत्र में बढ़िया करने का संकल्प लिया है उसमें ना सिर्फ सफलता प्राप्त की बल्कि बड़े ही ऊंचे मुकाम तक भी पहुँचे।

आज हम कुछ ऐसे ही काबिल इंजीनियरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इंजीनियर बनने के बाद क्रिकेट को चुना और इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर एक उदाहरण पेश किया कि अगर आप चाहें तो किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं फिर आपका पेशा कुछ भी हो।

1.इरापल्ली प्रसन्ना
भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने कुल 49 टेस्ट मैच खेले और उसमें इन्होंने 189 विकेट चटकाए। क्रिकेट के क्षेत्र में कदम रखने से पहले प्रसन्ना एक इंजीनियर थे।

2.कृष्णम्माचारी श्रीकांत
यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी 1983 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य थे और क्रिकेटर बनने से पहले यह भी एक इंजीनियर थे। इन्होंने भारत के लिए 43 टेस्ट और 146 एकदिवसीय मैच खेले जिनमें इन्होंने क्रमशः 2061और 4091 रन बनाए।

3.एस. वेंकटराघवन
एक और इंजीनियर जिसने क्रिकेट को चुना और भारत के लिए खेलते हुए 57 टेस्ट मैचों में 156 विकेट चटकाए और 15 एकदिवसीय मैचों में 5 विकेट लिए। यह एक स्पिनर थे।

4.अनिल कुंबले
अनिल कुंबले को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माना जाता है। इन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए जबकि 271 एकदिवसीय मैचों में 337 विकेट चटकाए। यह भी कभी एक इंजीनियर हुआ करते थे।

5.जवागल श्रीनाथ
भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने इंजीनियरिंग छोड़ कर क्रिकेट में आने का फैसला किया। इन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट और 229 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें 236 और 315 विकेट चटकाए।

6.रजनीश गुरबाणी
इस खिलाड़ी ने विदर्भ की ओर से घरेलु क्रिकेट खेला था। 31 टेस्ट मैच खेलते हुए इन्होंने 106 विकेट चटकाए थे। क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले ये एक इंजीनियर ही थे।

7.रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के वर्तमान स्पिनर रवि अश्विन भी उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जो पहले इंजीनियर थे। अब तक 86 टेस्ट मैच में इन्होंने कुल 442 विकेट चटकाए हैं जबकि 113 एकदिवसीय मैच में 151 विकेट लिए हैं।

8शाहबाज अहमद
हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर इनका चयन भारत की एकदिवसीय टीम में हुआ था। आईपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा शाहबाज भी क्रिकेटर बनने से पहले एक इंजीनियर ही थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top