रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कभी अहम हिस्सा रहे बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल ही के अपने एक बयान से फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है। इस बयान में उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि आईपीएल के अगले सीजन में वह एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम के साथ नजर आ सकते हैं।
जाहिर है कि लगातार कई सालों तक आरसीबी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे इस बल्लेबाज ने जब पिछले साल आईपीएल को अलविदा कहा था तब कई क्रिकेट फैंस हताश हो गए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने आईपीएल में भाग ना लेने के अपने विचार को बदल लिया है।
एबी डिविलियर्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि “अगले आईपीएल मैं अपने दूसरे घर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) लौटना पसंद करूँगा। चाहे जिस भी रूप में संभव हो सके, मैं अगले सीजन आरसीबी के साथ रहूँगा”। देखना होगा कि डिविलियर्स की ये बात कितनी सच साबित हो पाती है।
इस खिलाड़ी ने एक बात साफ़ कर दिया है कि जरुरी नहीं कि वे एक बल्लेबाज के रूप में ही बैंगलोर की टीम में वापसी करें। हो सकता है कि वह किसी अन्य रोल में नजर आएं। हालांकि इस बात की पुष्टि तभी हो सकती है जब इस विषय पर आरसीबी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
चाहे जिस भी रोल में हो यदि डिविलियर्स बैंगलोर की टीम के साथ एक बार फिर से जुड़ते हैं तो इससे इस टीम के खिलाड़ियों का काफी उत्साहवर्धन होगा। इसके अलावा डिविलियर्स के अनुभव का आरसीबी को काफी फायदा मिल सकता है।
