19 सितंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट टीम और विश्व क्रिकेट के फैंस के लिए काफी यादगार है। आज के दिन ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्रमुख खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 विश्वकप के पहले ही संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एक महत्वपूर्ण मुकाबले में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही था।
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट बोर्ड के एक ही ओवर में छः छक्के जड़ डाले। युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच पारी के 19वे ओवर से पहले कुछ हल्की बहस हुई थी इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए तो युवराज सिंह ने इस शानदार पल को ऐतिहासिक बना डाला और टी 20 विश्वकप में एक ही ओवर में छः छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने।
आज भी जब कोई भी भारतीय फैन रवि शास्त्री की कमेंट्री वाले उस ओवर को देखते है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। भारत ने उस मुकाबले में 218 रन बनाए थे और भारत से मुकाबला 18 रनो से जीत गए। युवराज सिंह ने 12 गेंदों में ही 50 रन बना डाले थे। वही आज इस यादगार दिन के 15 वर्ष पूरे हो गए।
युवराज सिंह ने खुद इस पल को बड़े अलग तरह से मनाया। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे वह अपने 8 महीने के लड़के के साथ उस ओवर का वीडियो देख रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा की “मैं 15 वर्ष बाद इस यादगार पल को एक बार फिर से देखने के लिए इससे अच्छा पार्टनर नही ढूंढ पाऊंगा।”
Couldn’t have found a better partner to watch this together with after 15 years 👶 🏏 #15YearsOfSixSixes #ThisDayThatYear #Throwback #MotivationalMonday #GetUpAndDoItAgain #SixSixes #OnThisDay pic.twitter.com/jlU3RR0TmQ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युवराज सिंह का यह लड़का अपने पिता को बड़े ही घोर से देख रहा है और सभी इसकी तारीफ कर रहे है। इरफान पठान ने इस वीडियो को देखकर कहा की “यह छोटा आपकी तकनीक के ऊपर नजर लगाए बैठे है।”