हाल ही में भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर आयी कि आने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं क्योंकि वह कोविड पोजोटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद फैन्स का निराश होना लाजमी था क्योंकि शमी टीम के एक मुख्य गेंदबाज माने जाते हैं।
इसके बाद दूसरी खबर क्रिकेट फैंस को यह मिली कि मोहम्मद शमी के स्थान पर अब गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। उमेश यादव के टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर फैन्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
लेकिन इन सब के बाद अब उमेश यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टीम इंडिया के टी20 साइड में 2 साल बाद शामिल होने को लेकर कुछ बातें कही हैं। उमेश यादव का कहना है कि “मुझे लगता है मैं अपनी उम्र के हिसाब से बिल्कुल फिट हूँ और अच्छी गेंदबाजी भी कर पा रहा हूँ”।
“भारतीय टीम के लिए चुना जाना काफी अच्छा महसूस करवाता है और मेरा ध्यान बस इस बात पर है कि मुझे जब भी मौका मिले मैं टीम के लिए योगदान करूँ”। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे जो कि 20 सितंबर से शुरू होने वाले हैं।
देखना होगा कि इस सीरीज में उमेश यादव कैसा प्रदर्शन करते हैं। हालांकि अगर उमेश यादव के पिछले आईपीएल के प्रदर्शन और हाल के विदेशी लीगों के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।