भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वर्तमान समय में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लीजेंड के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। आज इस सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में इंडियन लीजेंड का सामान न्यूजीलैंड लेजेंड से हो रहा है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड लेजेंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने शुरू किया अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड लेजेंड के गेंदबाजों पर रहम नहीं करते हुए शानदार शॉट्स लगाए।
सचिन तेंदुलकर ने मैदान में बैक फुट पंच, पुल शॉट और लैप शॉट बड़ी ही सटीकता से लगाए। लैप शॉट आजकल के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज भी आसानी से नहीं लगा पाते है लेकिन 49 वाथसोय सचिन तेंदुलकर ने बिना किसी परेशानी से एकदम परफेक्ट टाइमिंग के साथ यह शॉट लगाया।
Sachin Tendulkar playing those lap shots like a youngster. 🙏
— Sachin Tendulkar🇮🇳FC (@CrickeTendulkar) September 19, 2022
Just Imagine if T20 in his Prime Days. #SachinTendulkarpic.twitter.com/Qx33kiFzNI
इस शॉट का वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है। लेकिन फैंस के हाथ निराशा तब लगी जब सचिन के शानदार शॉट्स देखते हुए ही मैच बारिश के कारण बाधित हो गया। सचिन तेंदुलकर 13 गेंदों में 4 चौके लगकर 19 रनो पर नाबाद है। वही उनके साथ सुरेश रैना 9 रनो पर नाबाद खेल रहे है।