भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से 3 टी20 मुकाबलो की श्रृंखला शुरू होने जा रही है जिसका पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। दोनो ही टीमो के लिए ये काफी अहम श्रृंखला है क्यूंकि ये विश्वकप से कुछ समय पहले ही हो रही है और दोनों टीमो को वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मिल जाएगा।
दोनो ही टीमो ने उन्ही खिलाड़ियों को चुना है जो टी20 विश्वकप में भी खेलने वाले है। भारतीय टीम के लिए भी इस सीरीज में बहुत कुछ ढूंढ़ना है जहाँ भारत के 2 प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के बाद वापसी कर रहे है और ये भी देखना होगा कि वो कैसे प्रदर्शन कर सकते है।
इसी के साथ भारतीय टीम के पास उनके सलामी बल्लेबाज के एल राहुल के फॉर्म को लेकर भी कई सारे सवाल है। वो भी चोट से वापसी कर रहे है और उनका हाल फिलहाल का प्रदर्शन भी खराब रहा है और वो बिल्कुल भी टच में नही दिख रहे है। उनकी हमेशा स्ट्राइक रेट से लेकर समस्या रहती है।
वो एक कमाल के बल्लेबाज है हो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते गई और वो रन बनाने में भी माहिर है और आईपीएल में उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीता है लेकिन हमेशा उनके स्ट्राइक रेट को लेकर संदेह रहता है और अभी एशिया कप में भी उन्होंने 122 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
इसी चीज को लेकर उनसे जब प्रेस कॉन्फरेंस में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी परफेक्ट नही है और सभी को कुछ न कुछ सुधार करना रहता ही है। स्ट्राइक रेट को पूर्णता रूप से देखा जाता है जो हर मैच में बदलता है। कभी कभी कोई 200 की स्ट्राइक रेट से खेलता है वही कभी कभी टीम के अनुसार 100-120 की स्ट्राइक रेट से खेलना पड़ता है और इसी कारण इस स किसी को जज नही करना चाहिए।
