पिछले आईपीएल के ख़त्म होते होते यह साफ पता चलने लगा था कि चेन्नई सुपर किंग्स और रविन्द्र जडेजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। इन्हें धोनी की जगह पहले कप्तान बनाया गया और उसके बाद जब इनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें कप्तानी से हटाकर वापस धोनी को कप्तान बनाया गया।
तब से लेकर आज तक जडेजा और सीएसके के बीच दूरियां बढ़ती गयी। यहां तक कि जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर से चेन्नई से जुडी सभी पोस्ट को भी डिलीट कर दिया। इन वजहों से यह साफ जाहिर होता है कि जडेजा अगले आईपीएल किसी अन्य टीम के साथ जुड़ेंगे। हम ऐसे तीन खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जिनके बदले चेन्नई जडेजा को ट्रेड कर सकती है।
1.क्रुनाल पांड्या
वर्तमान में लखनऊ की टीम का हिस्सा क्रुनाल के बदले चेन्नई जडेजा को ट्रेड कर सकती है क्योंकि दोनों कई मामलों में एक से हैं। पांड्या भी एक ऑलराउंडर हैं और एमएस धोनी के अंदर खेलने के बाद उनमें काफी सुधार देखने को मिल सकते हैं।
2.शाहबाज़ अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा इस ऑलराउंडर पर भी चेन्नई सुपर किंग्स इस मामले में भरोसा दिखा सकती है। इनमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही करने की काबिलियत है और सही मार्गदर्शन के बाद ये और खतरनाक साबित हो सकते हैं।
3.वाशिंगटन सुन्दर
यह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी पावर प्ले के दौरान एक गेंदबाज के रूप में तो कर ही सकते हैं पर इसके अलावा एक ओपनर के रूप में भी सुन्दर चेन्नई के काम आ सकते हैं। अगर यह तेज गति से रन बनाएं और सही इकोनॉमी से 4 ओवर्स निकाल दें तो चेन्नई के लिए काफी आसान होगा किसी भी टीम पर दवाब डालना।
