T20 क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट हे जो की अंतराष्ट्रीय मंच पे खेला जाता हे। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को मौका मिलता हे अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट का प्रदर्शन करें का। ये फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए काफी मुस्किलो का खेल हे, लेकिन फिर भी काफी गेंदबाज काफी सफल भी हुए हे इस फॉर्मेट में।
T20 क्रिकेट ने हमे काफी टैलेंटेड प्लेयर्स दिए ही, जो भी वर्ल्ड स्टेज पे खूब नाम कमा रहे हे। लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी, जो की पहले से ही आपने खेल की बजहसे काफी फेमस हे, भी हे जो की इस फॉर्मेट में नाकाम हुए हे।
आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे प्लेयर्स के बारे में बात करेंगे जो की जो की अपने देश की लिए बोहोत क्रिकेट खेल चुके हे, लेकिन T20 फॉर्मेट में सिर्फ 1 ही मैच खेला हे।
राहुल द्रविड़
हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ही राहुल द्रविड़ का। भारतीय टीम के लिए बोहोत ही इंपोर्टेंट प्लेयर रह चुके हे राहुल द्रविड़। राहुल द्रविड़ ने जयादातर नाम कमाया हे टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बजाहसे।
राहुल द्रविड़ को हालही में भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया हे, लेकिन बोहोत ही काम लोग ये जानते होंगे की राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में सिर्फ एक ही T20 अंतराष्ट्रीय मैच खेला हे, जिसमे उन्होंने 31 रन बनाए थे 21 बाल में।
सचिन तेंदुलकर
गोद ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, जो की दुनिया के सक्सेसफुल खिलाड़ियों में से एक हे, अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ एक ही T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला हे।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैचेस खेले हे जिनमे उन्होंने 15921 रन बनाए हे। उन्होंने 463 वनडे मैचेस भी खेले हे, जिसमे उन्होंने 18426 रन बनाए हे, लेकिन ये सुनके काफी हैरानी होता है की उन्होंने सिर्फ 1 T 20 अंतराष्ट्रीय मैच खेला हे।
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 1992 के वर्ल्ड कप विनर इंजमाम उल हक हमारे इस लिस्ट में मौजूद। पाकिस्तान क्रिकेट के इंजमाम उल हक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हे वनडे क्रिकेट में। उन्होंने 120 टेस्ट मैचेस खेले हे जिसमे 8830 रन बनाया हे।
लेकिन अपने सक्सेसफुल करियर में उन्होंने सिर्फ 1 ही T20 अंतराष्ट्रीय मैच खेला हे जिसमे उन्होंने 11 रन बनाया था।
जेसन गिलेस्पी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज जेसन गिलेस्पी ने भी अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ 1 ही T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला हे। उन्होंने वो मैच 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
उस मैच में गिलेस्पी ने सिर्फ 1 ही विकेट लिया था और 49 रन दिए थे, जिसके बदौलत, इंग्लैंड ने 180 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा, जिसे चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 79 रन पे अलाउट हो गया था, और जेसन गिलेस्पी ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, 24 रन।