प्रतिभावान खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम जिसके खिलाड़ी आईपीएल और बहुत से अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में अंतिम पल में मैच का रुख बदल देते थे पीछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। आज भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टी 20 मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की पारियों की बदौलत 20ओवर्स में 209 रनो का लक्ष्य खड़ा किया लेकिन भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को डिफेंड नही कर पाए। भारत के गेंदबाजो के द्वार एक बार फिर फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला।
उमेश यादव ने 2 ओवर्स में 27 रन लुटा दिए हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी झटके। सिर्फ अक्षर पटेल के द्वार आज अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट झटके।युजवेंद्र चहल भी सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। बाकी सभी गेंदबाजों ने सिर्फ रन लुटाए और विकेट नहीं ले पाए।
भारत के गेंदबाजों के पास हुनर की कमी नही है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है की वह अपना बेस्ट नही दे पा रहे है। ऐसे में एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर फैंस के हाथो निराशा लगी है। वही टी 20 विश्वकप से पहले भारत को अपनी डेथ बॉलिंग के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण फैसला लेना होगा।
अंतिम ओवरों का दोहरा बोझ। न बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज और न ही अंत में गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज।
— Vivek (@vivekk753) September 20, 2022