कल श्रृंखला के पहले टी20 मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामना मोहाली के मैदान पर हुआ जहाँ हमे एक कमाल का मैच देखने को मिला और अंतिम ओवरों तक सबकी साँसे रुकी हुई थी मगर वेड के कमाल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में विजयी बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और भारत के दोनों प्रमुख बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत कम ही स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद सुर्या और के एल राहुल ने पारी को संभाला और राहुल ने अर्धशतक भी बनाया।
इसके बाद दोनों आउट हो गए मगर हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छे तरीके से मैच को आगे लेकर गए और अंत में जाकर जाकर तो कमाल की तबरतोड़ पारी खेली और 30 गेंदों में 71 रन बनाकर टीम के स्कोर को 208 रनो पर लेकर गए।
जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के तरफ से कैमरून ग्रीन ने ओपन करते हुए शुरुआत से ही तेज़ बल्लेबाज़ी करी और 30 गेंदों में 61 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को तेज़ शुरुआत दी हालांकि उनके विकेट गिरने के बाद फिर पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 2-3 विकेट खो दिए।
इसके बाद वेड ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतवा दिया। भारतीय टीम ने डेथ ओवरों में काफी रन दिए और उनका प्रदर्शन काफी खराब था और इसी कारण भारतीय डेथ गेंदबाज़ों की आलोचना हो रही है और टीम ने बुमराह को भी मिस किया है। इसी चीज को लेकर मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बयान दिया और कहा कि बुमराह का टीम में नही होने से काफी नुकसान होता है और टीम उनके ऊपर काफी निर्भर रहती है।
