साउथ अफ्रीका टी20 लीग का ऑक्शन जो हाल ही में आयोजित किया गया था इसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली जब टीमों ने उनपर काफी ऊँची-ऊँची बोलियां लगाई। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो कि ऑक्शन में नजरअंदाज कर दिए गए और उन्हें खरीदने वाला कोई नहीं था।
इन खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी शामिल हैं। इन पर किसी भी टीम ने बोली लगाना उचित नहीं समझा जो कि काफी हैरानी की बात है। आपको बता दें कि जिस देश में यह लीग आयोजित होने जा रहा है बावुमा उसी देश के क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
इसके अलावा आने वाले टी20 विश्वकप में भी वही दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुआई करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में उन्हें यूं नजरअंदाज कर देना कई लोगों के समझ से पड़े है। खुद बावुमा ने इस बारे में बात करते हुए एक बयान दिया है जिसमें उनकी निराशा साफ़ झलक रही है।
उनका कहना है कि “जब ऑक्शन में मुझे नहीं चुना गया तो मुझे निराशा हुई, मुझे उम्मीद थी कि इस लीग में मेरा कोई ना कोई रोल तो अवश्य होगा, यहां तक कि मेरे परिवार के लोग भी इस बारे में सोच रहे थे। मैं यह कह कर झूठ नहीं बोलूंगा कि मैं उदास नहीं हुआ, मैं इससे काफी निराश हूँ”।
बावुमा के इस बयान के बाद कई फैन्स उनका हौसला अफजाई करने में जुट गए और कहा कि आपको इससे निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है, जबकि कई फैन्स ने उन्हें इस लीग से ध्यान हटाकर बस टी20 विश्वकप की चिंता करने की सलाह दी है।
