भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार्दिक पांड्या ने जिस प्रकार का प्रदर्शन इस मैच में किया उसे देख कर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। अद्भुत बल्लेबाजी का परिचय देते हुए हार्दिक पांड्या ने मात्र 30 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।
इसी पारी की मदद से भारतीय टीम 208 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रख पाई। हालांकि इस मैच में पांड्या भी बाकी भारतीय गेंदबाजों की तरह महंगे साबित हुए पर यह बात जग जाहिर है कि आजकल उन्होंने अपनी गेंदबाजी को काफी सुधारा है।
कई लोग तो उन्हें वर्तमान के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक बता रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ को ऐसा नहीं लगता। कई फैन्स के द्वारा लगातार हार्दिक पांड्या की तुलना बेन स्टोक्स के साथ किए जाने से लतीफ़ सहमत नहीं हैं।
उनका कहना है कि “मैं मानता हूँ कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं पर बेन स्टोक्स के साथ उनकी तुलना की ही नहीं जा सकती। बेन स्टोक्स ने बड़े बड़े मौकों पर इंग्लैंड को जीत दिलाई है। 2019 का विश्वकप हो या कई बड़े टेस्ट मैच हों स्टोक्स ने काफी बार अपने आपको साबित किया है”।
“हार्दिक पांड्या भले ही बाइलेटरल सीरीज में कुछ पारियां बेन स्टोक्स से बेहतर खेल चुके हैं लेकिन ये उन्हें बेन स्टोक्स से बेहतर नहीं बना देती। हाल ही में एशिया कप का भी आयोजन हुआ था और उसमें हार्दिक के प्रदर्शन पर भी हमें ध्यान देना होगा”।
लतीफ़ का साफ़ कहना है कि बेस्ट ऑलराउंडर का तमगा देने से पहले हार्दिक पांड्या द्वारा टी20 विश्वकप में किये जाने वाले प्रदर्शन को देखना जरूरी है। देखते हैं कि आने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर के तौर पर कितने ज्यादा सफल हो पाते हैं।