इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर है जहाँ उन्हें 7 मैचो की टी20 श्रृंखला खेलनी है जिसका दूसरा मुकाबला कल खेला गया जिसमें बाबर क़ज़ाम और मोहम्मद रिज़वान ने बिना विकेट गवाए 200 रनो का टारगेट चेज़ कर लिया जोकि एक रिकॉर्ड है
उन्होंने शुरआत से ही सोच समझ कर बल्लेबाज़ी की और टीम की पारी को आगे लेकर गए और कुछ समय के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज़ बिल्कुल लाचार नज़र आ रहे थे। बाबर में अपने आलोचको का मुँह बंद करते हुए एक शानदर शतक जड़ डाला वही रिज़वान ने भी 88 रनो की पारी खेली।
हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों की उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना होती है और बहुत से एक्सपर्ट का मानना है कि उन्हें साथ मे ओपन करने नही देना चाहिए। एशिया कप में हारने के बाद दोनों के ऊपर ये सवाल और भी उठने लगे थे और आकिब जावेद ने तो यहाँ तक कह डाला था कि वो बाबर को पीएसएल में इसलिए आउट नही करते है क्यूंकि बाबर के स्ट्राइक रेट से उन्हें फायदा होता है।
मैच के बाद शाहीन अफरीदी का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने लिखा कि बाबर और रिज़वान दोनो काफी मतलबी खिलाड़ी है और वो अगर चाहते तो इस मैच को 15वे ओवर में ही समाप्त कर देते लेकिन वो जानकर अंतिम ओवर तक मैच लेकर गए।
उन्होंने आगे लिखा कि दोनों को बाहर निकाल देना चहिए, और सवाल भी पूछा कि क्या इसकी आलोचना नही होनी चाहिए क्या। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शाहीन का ये ट्वीट दोनी ही खिलाड़ियों पर उठे सवाल पर एक मुँहतोड़ जवाब के तौर पर था आउट उन्होंने इस ढंग से सभी ट्रोल करने वालो का मुँह बंद कर दिया है।
