नागपुर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है जोकि बारिश के कारण अपने निर्धारित समय पर शुरू नही जो पाया था। बारिश के कारण पूरा आउट फील्ड भी गीला था जिसके कारण ये मैच पूरे 2.5 घंटे के इंतज़ार के बाद 9:30 में जाकर शरू हुआ।
बारिश के कारण ये मैच 8 ओवर का ही निर्धारित हुआ है जिसमे पॉवरप्ले 2 ओवेरो का है वही एक गेंदबाज़ ज्यादा से ज्यादा 2 ही ओवर गेंदबाज़ी कर सकता है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। छोटे मैच होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने आते ही ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दी थी।
इसके बाद भारत ने कुछ विकेट चटका कर वापिस से प्रेशर डाला लेकिन इस से कोई फर्क नही पड़ा और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने तेज़ ही खेलना चालू रखा। आज एक बार और वेड ने भारत के खिलाफ लाजवाब पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया के इनिंग को फिनिश किया। उन्होंने 20 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली।
हालांकि मैच का सबसे मजेदार लम्हा 5वे ओवर में आया जब इस मैच में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने एरोन फिंच की विकेट चटकाई। बात 5वे ओवर के 6वे गेंद की है जब बुमराह ने एक कमाल का यॉर्कर डाला जोकि सीधे एरोन फिंच के जड़ में गिरा और वो बोल्ड हो गए। ये बॉल खेलने लायक नही थी और इसी कारण आउट होने के बाद फिंच ताली बजायी और बुमराह के गेंद की प्रसंशा की।
— Richard (@Richard10719932) September 23, 2022
