भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है और उनके इस ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी भावुक हो गए हैं। आज इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में झूलन अंतिम बार क्रिकेट के मैदान पर सक्रीय दिखेंगी।
इस मौके को यादगार बनाने के लिए मैच के शुरू होने से पहले झूलन गोस्वामी को सम्मानित किया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी खिलाड़ी अपने जज़्बात बहुत मुश्किल से संभाल पा रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर तो इस दौरान रो पड़ीं।
जिसके बाद झूलन गोस्वामी ने उन्हें संभाला। यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा रहा है। आपको बता दें कि इस एकदिवसीय सीरीज का यह आखिरी मैच है। दो मैच भारतीय टीम जीत चुकी है और चाहेगी कि आज के मैच को जीत कर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करते हुए झूलन गोस्वामी को सम्मानजनक विदाई दी जाए।
Harmanpreet Kaur is in tears and so are we
— Female Cricket (@imfemalecricket) September 24, 2022#ENGvIND #CricketTwitter pic.twitter.com/Zq1BVwjsWl
आपको यह भी बताते चलें कि झूलन गोस्वामी के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जो उनकी महानता दर्शाते हैं। चाहे अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट की बात करें या विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हो ये सारे रिकॉर्ड्स झूलन गोस्वामी के ही नाम हैं।
इसके साथ ही वह एक खिलाड़ी के तौर और 3 दफ़ा एशिया कप जीत चुकी हैं और 2 बार विश्वकप के फाइनल तक भी पहुंची हैं। झूलन गोस्वामी ने यह भी बताया है कि अपने करियर में एक भी विश्वकप की ट्रॉफी ना जीत पाना उनका सबसे बड़ा मलाल है और इसका दुःख उन्हें हमेशा रहेगा।
