दुलीप ट्रॉफी का फाईनल मैच आज समाप्त हो गया और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन ने 294 रनों से साउथ जोन को पराजित कर इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब वेस्ट जोन के यशस्वी जायसवाल को दिया गया जिन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 265 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने की वजह से तो चर्चा में रहे ही पर आज एक अन्य कारण से भी वे सुर्खियां बटोर रहे हैं।
खेल के 5वें दिन जब साउथ जोन के बल्लेबाज एक असम्भव लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तब यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी कर रहे रवि तेजा को स्लेज किया। उसके बाद भी यशस्वी जायसवाल ने कई दफा यही हरकत की जिसके लिए उन्हें कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेतावनी भी दी।
लेकिन जब अगली दफ़ा फिर से ये हुआ तो मजबूरन रहाणे ने जायसवाल को मैदान से बाहर चले जाने की सजा सुना दी। यह आज के मैच के 57वें ओवर की घटना है। इस दौरान रवि तेजा 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
यशस्वी जायसवाल 65वें ओवर में फिर मैदान पर वापस आए। सिर्फ इतना ही नहीं जब जायसवाल को मैच ख़त्म होने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया उस समय भी मैच रेफरी ने उनसे कुछ गुफ्तगू की। जबकि मैच ख़त्म होने के बाद प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब वेस्ट जोन के ही जयदेव उनादकट को मिला।
Batter Ravi Teja was having some issues with Yashasvi Jaiswal, so after warning him first and seeing it still happen, Captain Ajinkya Rahane tells his own teammate to leave the field!pic.twitter.com/R1sPozKFjF
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) September 25, 2022
