कल क्रिकेट जगत में हर तरफ एक ही चर्चा का विषय रहा और वह विषय था भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैड के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स के मैदान पर अंतिम विकेट के लिए की गई मैंकडिंग जिसे आईसीसी ने अब वैद्य घोषित कर दिया है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में हराने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत थी जबकि इंग्लैंड की टीम को 17 रनों की। अंतिम विकेट के लिए साझेदारी बड़ी होती जा रही थी लेकिन दीप्ति शर्मा ने अपनी चतुराई का इस्तेमाल करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी खिलाड़ी को रन आउट कर दिया।
इस घटना को देख इंग्लैंड के बड़े बड़े खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम बिलिंग्स आदि भारतीय टीम के इस कार्य को खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए ट्रॉल करने लगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस भी किसी से कम नहीं है और उन्होंने इनकी बातों का मुंह तोड़ और सटीक जवाब दिया।
भारतीय फैंस ने पहले तो ट्रॉल करने वालो को आईसीसी के नियमो के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के समर्थको को बताया की खेल भावना की बात भी कौन कर रहा है जिसने खुद बहुत बार मैदान पर खेल भावना के विरुद्ध कार्य किया। भारतीय फैंस ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का 2020 का एक वीडियो साझा किया और इस वीडियो ने इंग्लैंड के फैंस की बोलती बंद कर दी।
इस मुकाबले में किसी और ने नहीं बल्कि कल के मुकाबले में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही एमी जॉन्स ने ही चीटिंग की थी। यह बात है 2020 में इंग्लैड, भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच हुई ट्राई सीरीज के दौरान की। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का कैच विकेट कीपर एमी जॉन्स के पास गया।
एमी जॉन्स से यह कैच छूट गया लेकिन वह ऐसे बर्ताव करने लगी जैसे उन्होंने कैच लपक लिया ही। स्मृति मंधाना पवेलियन के लिए रवाना हो गई थी लेकिन जैसे ही वह अंदर जाने वाली थी रिव्यू से यह खुलासा हो गया की वह नोट आउट है। इसके बाद उन्होंने इस ओवर की बाकी बची पांच गेंदों पर लगातार चौके जड़ते हुए अपना गुस्सा निकाला था।
Cheating also. And that too by current England Captain.pic.twitter.com/eGLYIzgOwu
— Harsh Srivastava (@NaMoStadium) September 24, 2022