श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने लीजेंड लीग क्रिकेट के प्रथम संस्करण के फाइनल मुक़ाबले मे केविन पीटरसन को एक जबरदस्त छक्का जड़ दिया। ओमान मे खेली गई इस क्रिकेट लीग का फाइनल मुक़ाबला वर्ल्ड जाईंटस और ऐशिया लॉयनस की टीमों के बीच मे खेला गया।
इस लीग मे पूरे विश्व के उन सभी क्रिकेट लीजेंडस ने भाग लिया जो क्रिकेट से सन्यास ले चुके है और उन्होने आज की पीढी को अपने बेहतरीन खेल की झलक दिखायी। इस लीग मे तीन टीमों ऐशिया लॉयन, वर्ल्ड जाईंटस और इंडियन महाराजा ने भाग लिया।
इस लीग के फाइनल मे ऐशिया लॉयन और वर्ल्ड जाईंटस की टीमें भिड़ी। इस हाई-स्कोरिंग मुक़ाबले मे वर्ल्ड जाईंटस की टीम ने 20 ओवर मे सिर्फ 5 विकेट खो कर 256 रन बना डाले।
कोरी ऐण्डरसन ने सर्वाधिक 94 रन बनाये। उनहोंने सिर्फ 43 गेंदो मे 8 छक्को और 7 चौको की सहायता से ये ताबड़तोड़ पारी खेली। साथ ही केविन पीटरसन ने 48 रनो की और ब्रेड हेडिन और डेरन सैमी ने क्रमशः 37 और 38 रनो की पारी खेली।
इस विशालकाय लक्ष्य का पीछा करना ऐशिया लॉयनस की टीम के लीये नामुमकिन सा ही लग रहा था। लेकिन टीम के सभी खिलाडी बडे-बड़े शोट्स खेलने का प्रयास कर रहे थे और रन बना रहे थे। लेकिन कोई भी खिलाडी अपनी पारी को एक बडी पारी मे तब्दील नहीं कर पाया और विकेट गंवाते रहे। अन्त मे ऐशिया लॉयन यह मुक़ाबला 25 रनो से हार गयी।
इस मैच के अन्तिम ओवर मे ऐशिया लॉयन के लिये बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपनी इन्निंग की पहली बॉल पर ही केविन पीटरसन को एक जबरदस्त छक्का जड़ दिया। इस सिक्स को देख कर केविन खुद हैरान हो गये और मुथैया मुरलीधरन के लिये तालिया बजाने लगे। इस समय तक मैच तो उनकी टीम के हाथ से निकल गया था लेकिन इस शॉट से उन्होने अपने फैन्स का दिल जीत लिया।
Really Enjoy The *Legend Cricket league* 😍☺️🖤
— ▥Cricҟ🅴tl๏v🅴r (@Sportlovers123) January 29, 2022
Thank You for entertainment All the Cricket legends Around the World.😘@KP24 Last Six By #Muralitharan That's Fantastic 😂🏅#LegendsLeagueCricket #CricketTwitter pic.twitter.com/fsgFMMtink
