क्रिकेट खबर

“बीमारी के बहाने बैठ नहीं सकता, जैसे भी हो मुझे ठीक करो”, सूर्यकुमार यादव ने बताया कल मैच से पहले उन्हें क्या हुआ था, देखिए वीडियो

सूर्यकुमार यादव

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता और इस टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया। मैच ख़त्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

उन्होंने केवल 36 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। मैच के ख़त्म होने के बाद अक्षर पटेल के साथ बात करते हुए सुर्या ने एक ऐसी बात कही जिससे सभी फैन्स अंजान थे।

उन्होंने कहा कि “मैच के सुबह मुझे पेट में दर्द भी हो रहा था और बुखार भी था लेकिन मुझे पता था कि आज का मैच निर्णायक है। मैं डॉक्टर और फिजियो के पास गया और उनसे कहा कि ‘अगर आज का मैच विश्वकप का फ़ाइनल मैच होता तो भी क्या मैं ऐसे ही हाथ पर हाथ धरकर बैठा रहता?'”

“चाहे जो करना परे, मुझे दवाई दो या इंजेक्शन पर शाम के मैच के लिए मुझे तैयार करो”। सुर्या ने आगे यह भी कहा कि वो जानते थे कि एक बार अगर वह मैदान में पहुँच गए यह जर्सी पहन कर फिर उन्हें कोई नही रोक सकता। ये बातें सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल के सामने उनके पूछने पर बताई हैं।

आशा है कि सूर्यकुमार यादव की ही तरह बाक़ी खिलाड़ी भी आने वाले समय में टीम के लिए ऐसी ही निष्ठा और लगन का उदाहरण देंगे। भारतीय टीम अब 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top