भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को 2–1 से सीरीज में मात देकर अब अपनी अगली सीरीज जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ है की तैयारी में जुट चुकी है। इस सीरीज का आगाज 28 सितंबर से होगा और अगले माह शुरू होने जा रहे टी 20 विश्वकप से पहले यह एक महत्त्वपूर्ण सीरीज है।
लेकिन इस सीरीज से पूर्व भारतीय टीम ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या जो की टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। साथ ही युवा ऑल राउंडर दीपक हुडा भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है।
अब बीसीसीआई के कुछ आंतरिक सूत्रों से यह खुलासा हो रहा है की बीसीसीआई दीपक हुड्डा के स्थान पर श्रेयस अय्यर तो वही हार्दिक पांड्या के स्थान पर युवा ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल करने वाली है। शाहबाज अहमद ने आईपीएल में आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके अलावा भी बहुत से विकल्प मिल सकते थे फिर बीसीसीआई ने उन्हें ही क्यों चुना।
इस सवाल के जवाब में बीसीसीआई के सूत्र ने कहा की “क्या हमारे पास कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है जो हार्दिक की कमी टीम में पूरी कर सकता हो। राज बावा को बहुत कम अनुभव है और इसलिए हमने उनको भारत ए टीम में रखा। भविष्य में उनकी जरूरत होगी।। मुझे कोई दूसरा विकल्प बताओ?’’