अक्सर ऐसा हमें देखने को मिल जाता है क्रिकेट में जब अम्पायर ही गलत निर्णय ले बैठता है। जिसके बाद इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है खिलाड़ियों को और टीम को, कुछ ऐसा ही भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल के साथ भी हुआ है। आपको बता दें कि शुबमन गिल इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं।
5 सितंबर से 8 सितंबर तक ग्लैमोर्गन और वॉर्सिस्टरशायर के बीच खेले गए मैच की दूसरी पारी में शुबमन गिल ने ग्लैमोर्गन की ओर से खेलते हुए शानदार 92 रन बनाए। जिसके बाद एड बर्नार्ड की एक गेंद पर अम्पायर ने शुबमन गिल को विवादास्पद तरीके से एलबीडब्लू करार दे दिया।
इस फैसले से शुबमन गिल काफी ज्यादा निराश हुए। उन्होंने इस विकेट का वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और फैन्स को ये बताने को कहा कि उन्हें क्या लगता है वे सच में आउट थे या ये गलत निर्णय था। इस पोस्ट पर फैन्स ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लगा दी।
जबकि कुछ क्रिकेटर्स ने भी गिल के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेलते हुए विश्वकप जीतने वाले खिलाड़ी तरुवर कोहली ने इसे नॉटआउट बताया है जबकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन के अनुसार गेंद सीधा मिडल स्टम्प से टकरा रही है इसलिए गिल आउट थे।
इसके अलावा भी कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने इस पर अपने-अपने विचार कमेंट के रूप में रखे। आपको बता दें कि आजकल अंपायर्स के गलत फैसलों का शिकार कई खिलाड़ियों को होना पड़ रहा है। ऐसे में गलत फैसलों की संभावनाओं को ख़त्म करने के लिए थर्ड अंपायर को इन मामलों में स्वतः आगे आना चाहिए।