इस साल का सबसे बड़ा इवेंट टी20 विश्वकप 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। इस टी20 विश्वकप में कुल 16 टीमे हिस्सा ले रही है जिसमे से 8 टीमे सुपर 12 के लिए सीधा क्वालीफाई कर चुकी है वही बाकी 8 टीमो के बीच पहले राउंड के मुकाबले होंगे जिसमे से 4 टीमे आगे जाएंगी।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमे इस पहले राउंड में खेलते हुए नज़र आएंगी क्यूंकि आईसीसी रैंकिंग के अनुसार वो सीधा क्वालिफई नही हो पाए थे। ये 8 टीमो को 2 ग्रुप में बाटा गया है और दोनो ही ग्रुप के विजेता और उप विजेता को आगे जाने का मौका मिलेगा।
आपकी जानकारी के किए बता दे कि सभी की सभी टीमो ने अब अपने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है और सब जोड़ शोर से तैयारी में भी लग गए है। हालांकि कई लोगो के मन मे ये सवाल है कि कोई भी टीम अपने स्क्वाड में बदलाब कब तक कर सकती है।
इसका अभी जवाब सामने आया है और नियम के अनुसार कोई भी 9 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार का बदलाब कर सकती है चाहे वो खिलाड़ी चोटिल हो या नही। इसके बाद अगर कुछ बदलाब करना होगा तो आईसीसी से फिर अनुमति लेने की जरूरत होगी।
ये सवाल तब उठा जब कई खिलाड़ी या तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है मगर टीम में नही है या किसी का प्रदर्शन खराब है इस कारण उन्हें बाहर किया जाना चाहिए। उधारण के तौर पर कैमरून ग्रीम जिन्होंने अभी भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार बल्लेबाज़ी की है लेकिन उनका नाम टी20 विश्वकप में नही हैं।
वही भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी को लेकर भी इसी बारे में चर्चा हो रही है क्यूंकि बहुत से लोगो का मानना ही कि शमी ऑस्ट्रेलिया के पिचों लार काफी घातक साबित होंगे और भारतीय टीम के एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद ये बात और तेज़ होगयी हैं। वो फिलहाल टी20 विश्वकप के लिए रिज़र्व में शामिल हैं।