क्रिकेट के खेल में हमें ऐसा कई बार देखने को मिला है कि एक खिलाड़ी ने अपना देश बदल लिया और अब अन्य देश की टीम की ओर से क्रिकेट खेल रहा है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ खिलाड़ियों ने विश्वकप जैसी बड़ी इवेंट के शुरू होने से ठीक पहले अपना देश छोड़कर दूसरे देश की टीम को ज्वाईन करना उचित समझा। हमें अब तक कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल चुके हैं और हम इनमें से ही 4 खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं।
- इयोन मोर्गन (2009)
कई फैन्स को यह बात मालूम है कि मोर्गन पहले आयरलैंड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन इस दौरान मन ही मन उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलने की तैयारी शुरू कर दी थी और 2009 के टी20 विश्वकप के शुरू होने से ठीक पहले वे इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गए। तब से लेकर सन्यास लेने तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी योगदान दिए। - जोफ्रा आर्चर (2019)
बारबाडोस में जन्में इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने हालांकि इंग्लैंड से पहले किसी अन्य टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था पर वह खुद को इंग्लैंड के लिए खेल पाने को तैयार करते आ रहे थे। 2019 विश्वकप के शुरू होने से कुछ महीने पहले ही वह इंग्लैंड के खेमे में शामिल हो गए और इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान भी दिया। - टिम डेविड (2022)
इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दामन थामते हुए भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया है। इससे पहले ये सिंगापुर की टीम में थे। ऑस्ट्रेलिया ने होने वाले टी20 विश्वकप के लिए इनसे काफी सारी उम्मीदें लगा रखी हैं। देखना होगा कि ये कितना महत्वपूर्ण रोल इस बड़े टूर्नामेंट में निभा पाते हैं। - एड जॉयस (2011)
आयरलैंड में जन्में इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन यहाँ इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पा रहे थे। जिसके बाद 2011 में हुए विश्वकप के ठीक पहले इन्होंने आयरलैंड के खेमे में शामिल होना ही उचित समझा। आईसीसी ने विश्वकप से पहले इस प्रक्रिया में उनकी मदद भी की थी।
