ग्रीनफ़ील्ड के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था क्यूंकि पिच ओर काफी घास नज़र आ रही थी।
भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनके जगह अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत प्लेइंग 11 में वापिस आए हैं। इसी के साथ बुमराह इस मैच के लिए फिट नही थे और आज चहल भी नही खेल रहे है। इसी कारण दीपक चहर और रवि अश्विन को भी मौका मिला है।
दीपक चहर ने अपनी वापसी कमाल के तरीके से की है और आज उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को जिस प्रकार से आउट किया है वो तारीफ के पात्र है। उन्होंने टेम्बा बावुमा को पहले ओवर की आखरी गेंद पर ही एक कमाल की अंदर आती हुई गेंद की मदद से डक पर आउट कर दिया।
उन्होंने इस से एक गेंद पहले एक लाजवाब बाहर जाने वाली गेंद डाली थी जिसे बावुमा मिस कर गए थे और इसी कारण वो एक बार और बाहर जाने वाली गेंद का उम्मीद लगाए कर बैठे थे। हालांकि दीपक की गेंद हवा में लहराती हुई ऑफ स्टंप से दूर पिच हुई और वहाँ से अंदर घुसते चली गयी जिसने विकेट उड़ा दिया।
No words for how good this bowling is!
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) September 28, 2022
LIVE COMMS:
👉https://t.co/Wox5l1ReQL👈
#INDvSA | #SAvINDpic.twitter.com/HUTsheawGb
