आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कुछ ऐसी गेंदबाजी की कि दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट मात्र 9 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जैसे तैसे 20 ओवर में 106 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। वैसे तो आज के मैच में कई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की पर हम अर्शदीप सिंह के उस गेंद पर आपका ध्यान आकर्षित करवाना चाहेंगे जिसने डेविड मिलर को 0 पर चलता कर दिया था।
मिलर के विकेट में ख़ास बात यह है कि पिछली 91 टी20I में वे कभी भी 0 पर आउट नही हुए थे। लेकिन आज अर्शदीप सिंह ने उनका यह विजय रथ रोकते हुए और उन्हें गोल्डन डक का तोहफा देते हुए उनकी लम्बी तपस्या को भंग कर दिया हैं
मात्र 9 रन पर 5 विकेट गवाने के बाद केशव महाराज(41), पार्नेल(24) और मार्क्रम(25) ने अपने बल्ले के योगदान से जैसे तैसे इस टीम को सम्भाला है। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 3 जबकि दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया। वैसे तो 106 का स्कोर बहुत ज्यादा नहीं है पर अगर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भी भारतीय गेंदबाजों की ही तरह शानदार गेंदबाजी करते हैं तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें अवश्य बढ़ सकती हैं।
