भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है जिसका पहला मुकाबला केरल के ग्रीनफील्ड मैदान में खेला गया था। इस टी20 श्रृंखला के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज भी खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम अपनी एक बी टीम का एलान कर सकती है क्यूंकि कई सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम टी20 श्रृंखला के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल जाएगी ताकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के माहौल में ढलने का टाइम मिल जाए।
इसी कारण जो टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है वो नही खेल पाएंगी और जो खिलाड़ी विश्वकप के लिए चुने नही गए है उन्हें मौका मिलेगा और कई खिलाड़ियों के नाम भी बाहर आ रहे है। संजू सैमसन और शिखर धवन का इन नामो में सबसे ज्यादा चर्चा है।
सूत्रों के अनुसार शिखर धवन इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। वही बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सैराव गांगुली ने संजू सैमसन ने बारे में कहा कि वो अच्छा खेल रहे है और वो वो हमेशा से प्लान का हिस्सा रहे है। उन्होंने कहा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई खेलते हुए नज़र आ सकते है।
उन्होंने बोला कि वो आईपीएल में अपने टीम के लिए काफी अच्छा करते है और उनकी टीम उनपर काफी निर्भर भी रहती है और उन्हें ये भी उम्मीद है कि वो मौका मिलने पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्यूंकि उनमे काफी काबलियत है और टीम को उनसे काफी उम्मीद भी है।
