इस वक़्त पूरी दुनिया पर फीफा वर्ल्डकप का खुमार छाया हुआ है। कतार में जारी इस फुटबॉल विश्वकप का इंतजार फैन्स काफी लंबे समय से कर रहे थे और आखिरकार अब यह टूर्नामेंट शुरू हो चुका है और इसका रोमांच अभी अपने चरम पर है।
गुरुवार को दोहा में ब्राजील और सर्बिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें एक हैरतअंगेज दृश्य देखने को मिला। एमएस धोनी का एक फैन चेन्नई सुपर किंग्स की 7 नंबर जर्सी लहराते हुए देखा गया। एमएस धोनी का नाम भी इस जर्सी पर लिखा हुआ था।
आपको बता दें कि ब्राजील और सर्बिया के बीच खेले गए इस मैच में ब्राजील की टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। एमएस धोनी का यह फैन भी इस मैच में ब्राजील का ही समर्थन करने पहुँचा था। लेकिन साथ में अपने चहेते सितारे की जर्सी ले जाना नहीं भूला।
साथ ही मैच देखते वक़्त इस फैन ने यह जर्सी भी पहन रखी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक पेज ने इन तस्वीरों को ट्वीट किया और लिखा कि “हम जहाँ भी जाते हैं, वहां ‘येल्लव’ होता ही है”। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एमएस धोनी का क्रेज़ लोगों पर किस कदर है यह हम आए दिन देखते ही रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी अब सीधे अगले आईपीएल सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। सम्भवतः यह उनका आखिरी आईपीएल होगा।
