इंडियन प्रीमियर लीग में हर रोज रोमांच से भरे मुकाबले होते रहे और अब इस सीजन का अंतिम चरण प्लेऑफ की तरफ यह सीजन बढ़ रहा है। इस सीजन गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने क्रमश प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
वही आज दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले से इस सीजन की चौथी टीम जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है का फैसला होने वाला था और मुंबई की टीम ने इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई।
इस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला जो की सभी क्रिकेट फैंस के दिल की धड़कनों को रोक देने वाला था। इस मुकाबले का सबसे बड़ा गेम पलट देने वाला पल जिसको दिल्ली के फैन और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत कभी भी भुला नहीं पायेंगे। वह पल था ऋषभ पंत द्वारा टीम डेविड का पहली ही गेंद पर आउट होने की संभावना पर रिव्यू नही लेना।
दरअसल डीवाल्ड ब्रेविश का विकेट गिरने के बाद जब टीम डेविड बल्लेबाजी करने आए तो उसकी अगली ही गेंद पर बॉल टीम डेविड के बल्ले के किनारे से लग कर ऋषभ पंत के हाथो में जा गिरी। अंपायर ने इसे नोट आउट दिया और गेंदबाज के साथ ऋषभ पंत भी इसके बार में निश्चय नही थे और उन्होंने रिव्यू नही लिया।
Tim David was out but Pant didn't review. pic.twitter.com/e0hI6DpMRR
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 21, 2022
इस एक फैसले ने मैच पलट के रख दिया क्योंकि बाद में पता चला की बॉल टीम डेविड के बल्ले से लगी थी। इसके बाद टीम डेविड ने तूफानी बल्लेबाजी की और दिल्ली के हाथ से इस सीजन प्लेऑफ में जाने का सपना छीन लिया। टीम डेविड ने 11 गेंदों में 34 रनो की आतिशी पारी खेली और आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की।
5 overs left. Two reviews in hand for Delhi. MI's last recognised batsman at the crease & Rishab Pant refuses a review which proved to be out.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) May 21, 2022
What was he saving the review for, his retirement! This could save RCB's season!
When life gives you Rishabh Pant, Review it! #MIvsDC #IPL2022 #IPL
— Praneet Mendon (@praneetmendon) May 21, 2022