आईपीएल का आज 21वा मैच था जिसमे गुजरात टाइटन्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। गुजरात के लिए सीजन अभी तक काफी अच्छा जा रहा है क्योंकि इस मैच से पहले गुजरात ने एक भी मैच नहीं हारा था। हैदराबाद इस मैच मे पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर आई थी।
केन विलियमसन ने टॉस जीत कर गुजरात को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया और गुजरात की शुरूवात ठीक ठाक सी रही और सबने टीम को अच्छे से टोटल पर पहुँचाया मगर पहली पारी के बाद माना ये जा रहा था की गुजरात ने 20 रन कम बनाए हैं क्योंकि दूसरी पारी मे ओस आएगी और इसी कारण 162 रन कम लग रहे थे।
हैदराबाद ने भी अच्छी शुरूवात करी और उनके कप्तान केन विलियमसन ने एक अच्छी पारी खेली और अभिषेक शर्मा के साथ एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी जमा कर जीत की नीव रखी और पूरन ने अंतिम ओवरो मे आकर जीत को मुकमल कर लिया। विलियमसन को उनके मैच विन्निंग अर्धशतक के कारण मैन ऑफ दी मैच अवार्ड दिया गया।
इस मैच के दौरान एक मज़ाकिया व्याख्या भी हुआ जो अभी काफी वायरल हो रहा हैं और सभी लोग इसी के बारे मे चर्चा कर रहे हैं। हुआ कुछ ऐसा था की एक एक फैन एक पोस्टर के साथ दिखा था जिसने लिखा रखा था कि वो अपनी नौकरी छोड़ देगा अगर आज हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक मारा तो।
हार्दिक पांड्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और एक धीमी शुरूवात करी लेकिन उन्होंने 42 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उस फैन के पोस्टर की पिक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग उसका मज़ाक उराने लगे और अब लोग इस पर खतरनाक मीम भी बना रहे हैं।